Thursday, 27 August 2020

Tarif Shayari for Beauty in Hindi

Tarif Shayari for Beauty in Hindi

तारीफ किसे नहीं पसंद होती है, हर कोई अपनी तारीफ सुनना चाहता है।दोस्तों अगर आपसे कोई रुष्ट हो या नाराज़ हो तो उसे खुश करने के लिए अगर आप उसकी तारीफ़ में दो बोल बोलेंगे,तो उन्हें खुश कर सकते हैं।यहां पर शायरियों का बहुत अच्छा कलेक्शन है।ऐसी ही कुछ बहुत ही अच्छी खूबसूरती भरी शायरी, तारीफ के शब्द वाली शायरी फॉर ब्यूटी और तारीफ़ भरी शायरी इन हिंदी में जिससे आप अपने दोस्तों,girlfriend, Boyfrnd और लाइफ पार्टनर को Dedicate कर सकते हैं।इन "Tarif Shayari In Hindi" के स्टेटस को आप अपनी फोटो के साथ facebook पे भी शेयर कर सकते है या अपने whatsapp के स्टेटस पे भी लगा सकते है।।

Beauty shayari


तुझसे मोहब्बत में इतनी वफ़ा की हमने🥰
तेरी मोहब्बत की कुछ ऐसी परवाह की हमने,
जब भी किसी ने हमे प्यार से देखा👁
तुझे याद करके नजरें झुका ली हमने☺

Beauty shayari

तेरी बातों में इतनी मिठास है... 
तो तेरा दीदार कैसा होगा!! 💐💐
तेरे गुस्से में इतना प्यार है... 
तो तेरा गुस्सा कैसा होगा!!😊😊

Ikrar shayari

हम तारीफ के मोहताज तो नहीं...
लेकिन आप करो तो...एतराज भी नहीं।।

हटा के जुल्फ़ चहरे से ,
न तुम छत पर शाम को जाना ,
कहीं कोई ईद ना करले सनम,
अभी रमज़ान बांकी है।।

Adaa shayari

एक लाइन में क्या तेरी तारीफ लिखूं..
पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाए💐
जिनको अपने कल का भरोसा नही..
वो जिदंगी भर का भरोसा दे रहे हैं!!!👌👌

Love shayari

मैं शब्द-शब्द लिखता हूं!!!
तुम "छंद-छंद" बन जाती हो,👌👌
नैनों से मधुर "निमंत्रण" पर
मंद-मंद मुस्कुराती हो!!!👌👌👌👌👌👌👌

Smile shayari

ज़रा तारीफ करना चाहूं 
पर डर है कि कहीं कमतर ना लगे!!💐💐💐💐

क्या लिखूं तेरी तारीफ-ए-सूरत में यार,,,
अलफ़ाज़ कम पड़ रहे हैं....
तेरी मासूमियत देखकर।।।

इतने सारे चेहरों में 
सिर्फ ख्वाब दिखता है...
जैसे फूलों के पूरे बगीचे में 
सिर्फ गुलाब दिखता है।🥀🥀🥀🍁🍁

कुछ बात तो है कि आज💥💥
फिर तेरा ख्याल आया...
एक बार नहीं कई बार आया।।💯💯💯

कयामत है तेरी जुल्फें...🤷‍♂️
कयामत है तेरी हर नजर!!👩‍🏫 
आईना भी शरमा जाएगा...🤦‍♂️🤦‍♀️
तेरी खूबसूरती देखकर!!🙌🙌

Love shayari

हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की…👌👌 
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की!!👍
शिकवा मुझे, तुमसे नहीं खुदा से है...🗯🗯
क्या जरूरत थी तुम्हें इतना
खूबसूरत बनाने की!!💚💛❤

बड़ा हैरान हूं देखकर आईने का ज़िगर,,🥰
एक तो तेरी कातिल नज़र और😍
उस पर काज़ल का कहर।।😎😎

कितना हसीन चाँद सा चेहरा हैं🌞☀️
उसपे सबाब का रंग गहरा 🌘🌗
खुदा को यकीन ना था वफ़ा पे,
तभी चाँद पर तारों का पहरा हैं।🌟🌟🌟

Love shayari

मुझको मालूम नहीं…
हुस़्न की तारीफ,
मेरी नज़रों में हसीन ‘वो’ है,
जो तुम जैसा हो।

तारीफ करने की आदत डालो जनाब...
क्योंकि गलती निकालने वाले की कमी नहीं है!!

एक तेरा नाम लेते ही..
मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है!
मैं कितने मुश्किल में ही क्यों ना हूं..
मेरी जान में जान आ जाती है!

मैं एक हाथ से....
पूरी दुनिया से,,, 
लड़ सकता हूं,,, 
दूसरे हाथ में तेरा...
हाथ होना चाहिए!!!

Love shayari

कुदरत तुम पर मेहरबां,,, 
ये कुदरती करिश्मा नही... 
तो और क्या है!!💐💐
लगते हो लाजवाब,,, 
नजरों से हुआ नजरबंद... 
दिल भी लूट लेते हो!!😊👌💐
   
तुम हुस्न की ख़ुद इक दुनिया हो शायद ये तुम्हें मालूम नहीं...
महफ़िल में तुम्हारे आने से हर चीज़ पे नूर आ जाता है!!👌👌

चाँदनी रातों में चिल्लाता फिरा... 
चाँद सी, जिस ने वो सूरत देख ली!!💐💐

Yad shayari

तुम्हारी क्या तारीफ करूं🌺🌺
क्यूँकि तुम ही तारीफ हो!🍁🍁

नजर-नजर बेकरार सी है,🐸
नफस नफस मे सरार सा है!!
मैं जानता हूं कि तुम ना आओगे,🕊🕊
फिर भी कुछ इंतजार सा है!!🦋

किसी कली, किसी गुल में, किसी चमन में,नहीं..
वो रंग है ही नहीं जो तेरे बदन में नहीं!!

तेरे हुस्न का कोई मायना न होता..🏌️‍♀️🏌️‍♀️
कैसे करती गुरुर अगर आयना न होता!!🤹‍♀️🤹‍♂️

Dosti shayari

उसने होठों से छू कर👄
दरिया का पानी गुलाबी कर दिया⛈🌨 
हमारी तो बात और थी उसने 
मछलियों को को भी शराबी कर दिया🐬🐬

कैद खाने हैं, बिन सलाखों के, 
कुछ यूं चर्चे हैं तुम्हारी आंखों के🥀🥀
ले गई बहुत दूर हवाएं🌼🌸
वही बादल था....
मेरी प्यास बुझाने को!!💥💫💫💫

जिस चांद के है हजारों चाहने वाले🌛🌛 
वो क्या समझेगा एक सितारे की कमी🌨🌨

कैसे बयां करूं कि क्या कयामत आई थी..🌺🌺
पहनकर साड़ी जब वह करीब आई थी!!🍁🍁

समुंदर की लहरों के जैसी तेरी ये मुस्कान है🌞
जो दिखती तो बहुत प्यारी है🥀🥀 
लेकिन अंदर से उतनी ही खतरनाक है!!🦋🦋

तिनका सा मैं और 🕊
समंदर सा इश्क! ⛈
डूबने का डर और 🏊‍♂️
डूबना ही इश्क!🛀🛀


मैखाने बंद करे चाहे लाख जमाने वाले🥂
शहर में कम नहीं है आंखों से पिलाने वाले🍷🍷

Tarif shayari

दिल की किताब में गुलाब उनका था..🍫🍫
रात की नींद में ख्वाब उनका था!!🕛
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा...💕
मर जायेंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था!!👩

Love shayari

कल उसने नजर से नजर क्या मिलाई👀
नशे में अभी तक हूं😇 
सोचा चाय पीकर भी उतार लूँ नशा☕
कमबख्त चाय के कप में भी☕☕
उसकी तस्वीर नजर आई🥀🥀

पायल की दरकार नहीं रखती वो💃
पांव के काले धागे से ही कहर बरपाती है
महबूब की धडकन ही यारों💌
मेरे दिल की धड़कन बन जाती है💞💞

तू ही चेहरे का मेरे नूर😘
तू ही होठों की मुस्कान💋
दिल तो कहता है तुझे जान दे 💓
मगर तू ही मेरा जहाँ💑

आती-जाती हर सांस में रवां हो तुम👫
कैसे बताऊं कि कहां कहां हो तुम💑💑

तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं..😊😊
सिर्फ मैं ही तेरा मुक़द्दर तेरी तकदीर बन जाऊ!!
मैं तुझे इतना चाहूं, कि तू भूल जाए हर रिश्ता..
सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते तस्वीर बन जाऊं,,,
तू आंखें बंद करें तो आऊं मैं ही नजर...
इस तरह मैं तेरे हर ख्वाहिश की 💐💐
ताबीर बन जाऊं!!👌👌


कमाल की निगाहें हैं आपकी 
जो इतनी खूबसूरत तस्वीरें को❣ 
हजारों तस्वीरों में ढूंढ लेती हैं !!💐💐😢Beauty shayari

















Post a Comment

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search