Smile caption in Hindi
Smile-मतलब मुस्कान, मुस्कुराहट तो ऐसी चीज है जो, हमारे चेहरे की कई गुना ज्यादा सुंदरता बढ़ा देती है। अगर आपके चेहरे पर Smile है, तो सामने वाले के Face पर ऑटोमेटिक मुस्कुराहट आ ही जाती है। दोस्तों हमारे पास हिंदी में smile शायरी का खजाना है। जिसे आप पढ़कर (Smile शायरी से) प्रेमी अपनी प्रेमिका को या किसी विशेष को प्रभावित कर सकते हैं। दोस्तों यहां Smile Shayari में हर प्रकार की है जिससे आप अपनी प्रेमिका को कुछ छड़ के लिए खुशी दे सकते हैं। दोस्तों खुश रहना तो जीवन में अत्यंत आवश्यक है।
तस्वीर का रंग चाहे जो भी हो💟
तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है🤩
लोग पूछते हैं दवा💊 का नाम बताओ।।
मुस्कुराओ ऐसे जैसे लगे 😍मुस्कुराहट जिंदगी की जरूरत है....
जब कोई आप को देखे तो कह दे, जिंदगी कितनी खूबसूरत है।।
ना कोई राह हमें आसान चाहिए🌵🌵🕸🕸
ना ही कोई पहचान चाहिए
ना ही कोई पहचान चाहिए
एक ही चीज मांगते हैं.....
रोज खुदा से🤲🤲🤲🤲🤲🤲
आपके चेहरे पर हमेशा प्यारी सी मुस्कान चाहिए।।
ना चांद चाहिए ना फलक चाहिए....🌞🌛🌛🌛.
क्यों ना आज गमों को बेवकूफ बनाया जाए🍒🍒
Tenson कितनी भी हो जिंदगी में????
जमकर मुस्कुराया जाए।।🥰🥰🥰
खुश रहने की आदत तो यूं ही नहीं होती जनाब,,,,,,,
कुछ दिल को समझाना पड़ता है.........❣❣
कुछ दिल को समझाना पड़ता है.........❣❣
तो कुछ आंशुओं😢 को।।
तेरी आवाज़🎧 तेरे रूप की पहचान है,
तेरे दिल की धड़कन में दिल 💘की जान है।।
ना सुनूं जिस दिन तेरी बातें,📞
लगता है उस दिन ये जिस्म बेजान है।।
चलो मुस्कुराने की दवा ढूंढते हैं,💊💊
तुम हमें ढूंढो...💕💞 हम तुम्हें ढूंढते है।।
क्या लूटेगा जमाना खुशियों 🥀को हमारी.....
हम तो खुद अपनी खुशियों को लुटा कर जीते हैं।💥💥
पलकों मे कैद रहने दो सपनों📷को।
उन्हें तो हकीकत में बदलना है ।।
इन आंखों👁 की तो बस एक तमन्ना है।
देखो तो ख्वाब है जिंदगी।
पढ़ो तो किताब📔 है जिंदगी ।।
सुनो तो ज्ञान है जिंदगी।
पर हमें लगता है कि....📸📷
हंसते रहो आसान है जिंदगी।।
दिल की गहराई में क्या गम छुपाना।
चार दिन की जिंदगी सदा मुस्कुराना।।
इल्जाम है तुम पर दिल💓 चुराने का....
झुका के आंख👁 तो क्या है, मुस्कुराने का।।
हर पल मुस्कुराओ 🤣🤣
बडी खास है जिंदगी...
क्या सुख क्या दुख😇
बड़ी आस है जिंदगी...
ना शिकायत करो
ना कभी उदास हो😞🙇♂️
जिंदा दिल जीने का
एहसास है जिंदगी...🤷♂️🤷♀️
उदास लोगों के मुस्कुरा सबसे ज्यादा खूबसूरत👌होती है....
जब आपके पास कोई ना हो और आप👧मुस्कुराने लगो तो...
मेरा दर्द💘 तो मेरा खुदा जानता है....
आपने तो बस मेरी मुस्कान😍 देखी है।।
फूलों🥀🌺 सा चेहरा तेरा, कलियों सी मुस्कान है...
तेरी इस मुस्कराहट का दीवाना तो पूरा जहान🌏है।।
हमेशा उन्हीं के पास मत रहिए जो🤗
आपको खुश रखते हैं....
बल्कि उनके करीब भी जाइए,,,,,
आपकी मुस्कान पर हजारों दिल और निगाहें होती हैं....
बस एक दिल है,उस पर कोई ताला🌵 नहीं होता,,,,
जो हमेशा तुम्हारी मुस्कुराहट पर फिदा रहता है।
WORLD Ka Sabse LAMBA Aur PYARA English Word Hai,
“S M I L E S”I 😋😍🤩😍
Bcoz Pehle “S” Se Lekar Dusre “S” Tak Pahuchne me “MILE” Lag jata Hai🗯🗯🗯🗯
थोड़ी si Smile थोड़ी si Khushi,💞
थोड़ा sa Pyaar किसी को दे दो,💝
तो वो दुनिया का सबसे बड़ा धनवान,
और प्यारा इंसान कहे लायेगा.
Muskurata Hua Chehra Kabhi
out off smile Nahin Hota....
out off smile Nahin Hota....
so please keep smiling😹😹
आपकी चाहत हमारी पसंद बन जाए 👧👦
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाए
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको👀
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाए
हर मर्ज की दवा मिलती है इस दवा खाने में,,,,
बेशुमार जख्मों की मिसाल हूं मैं,,,
फिर भी हंस लेती हूं कमाल हूं मैं...💦💦
जख्म💔 छुपाकर हंसना भी पड़ता है,,,
हर हाथ नमक लिए जो खड़ा...
जाने किस दिल से मुस्कुराते हैं वो
जो अंदर से टूट जाते हैं😢
हम तेरे दिल में रहेंगे याद बनकर💞💞
तेरे लबों पर खेलेंगे मुस्कान बनकर 🌺🌺
कभी अपने से जुदा ना समझना हमको
life is like a mirror.
Smile at it and it 🎧
smile back at you.
जिंदगी सबसे छोटी चीज है,,
इसे दुखी रहकर खराब ना करें,
इसीलिए हर हाल में खुश रहना सीखें।।
💯💯💯💯💯💯
💯💯💯💯💯💯
थोड़ा सा मुस्कुराओ😍 तो तस्वीर अच्छी हो👌 जाएगी।
इसलिए हर हाल में मुस्कुराते रहो
जिंदगी🏖🌊 अच्छी संवर जाएगी।।
इसलिए हर हाल में मुस्कुराते रहो
जिंदगी🏖🌊 अच्छी संवर जाएगी।।
वो दोस्त मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं🤝
जो सही वक्त 🕐पर....
मेरे सामने आईना🤷♂️ रखते हैं।।
जो सही वक्त 🕐पर....
मेरे सामने आईना🤷♂️ रखते हैं।।
इस जमाने से बहुत अलग हैं आप🍃
वह खुश किस्मत है, जिनके करीब हो आप👍
हमारे लिए तो वो वक्त ही हसीन है.....
जब हमें याद करके,,,
हर वक्त मुस्कुराना फितरत है हमारी..😘😘
आप खुश रहें ये हसरत है हमारी##🧡💛💜💙
Post a Comment