Nature quotes-
दुनिया में सबसे खूबसूरत चीज प्रकृति है! प्रकृति को मां का रूप दिया गया है प्रकृति हमारे जीवन का एक आधार है।प्रकृति से हमे जीवन जीने की उमंग मिलती है। दोस्तों इस पोस्ट में बेहतरीन "Nature Shayari" दी गई हैं इसे कृपया जरूर पढ़ें...
धरती गगन हवा पवन यह सब प्रकृति के फूल है।🌿🍀
इनके एहसास ही गुलों की खुशबू🌷🌷
और गुलशन का उसूल है।।🍁🍁
ऐ सावन तू क्यों इतनी बेरुख़ी कर रहा है।🍃🍂
न वो समझती हमें, न कोई खुशी दे रहा है..🌺🌺
क्या तेरी वाली भी तुझसे खफा हो गई,,,
इस नदी की धार से ठंडी हवा तो आती तो है...🌊🌊
नाव जर्जर ही सही लहरों से टकराती तो है।।🌈🌈
एक चिंगारी कहीं से ढूंढ लाओ दोस्तों...☄☄
इस दीए में तेल की भीगी लौ की बाती तो है।🌤🌠🪐
सजा ये है कि बंजर जमीन हूं...🛤🛤
और जुल्म ये है कि बारिशों से इश्क हो गया।।💞💞
फरियाद कर रही है तरसी निगाहें....
किसी को देखे अरसे हो गया।।
पानी को बर्फ में बदलने में वक्त लगता है🌬🌬
थोड़ा धीरज रख🌦
थोड़ा और जोर लगाता रहे,,,🙌
किस्मत के जंग लगे दरवाजे को,,
खुलने में वक्त लगता है।।✍✍✍✍
बादल कितने खुशनसीब है,,🤲
दूर रहकर भी जमीन पर बरसते हैं।।⛈⛈⛈
हम कितने बदनसीब है,,,🌥🌥
कर्म करो तो फल मिलता है 🎄🎄
आज नहीं तो कल मिलता है🎎
जितना अधिक गहरा कुआ हो 🏟
अपने जीवन की तुलना किसी से नहीं करनी चाहिए
सूर्य और चंद्रमा के बीच कोई तुलना नहीं
जब जिस का वक्त आता है वही चमकता है।🧭🍒🌳🌺🌺🌺🌺
बंदगी तो महल वालों ने फैलाई है "साहिब"🏛🏘
मुझे आसमानों में उड़ने का शौक है🌅🌉
परिंदों के बीच खेलने का शौक है🐦🐥
अगर मुझे जानना हो तो जरा दूर से ही जानना…..
मैं एक परवाना हूं मुझे आग मे जलने का शौक है।।🔪🔪
इंसान बदलते रहते मौसम की क्या बात करें...
किससे करें अब शिकायत
प्रकृति के भी बदले नजारे हैं!!
पेड़ बूढ़ा ही सही...
आंगन में लगा रहने दो💐💐
कुछ तो चाहत होगी
इन बूंदो की भी🌦🌧
वरना कौन छूता है इस जमीं को
उस आसमान से टूटकर🌠🌞🌌
पूछा ना जिंदगी में किसी ने दिल का हाल...
अब शहर भर में जिक्र मेरी खुदकुशी का है।।🌀🌀
कहीं ना कहीं कर्मों का डर सबको है...✍✍
वरना गंगा पर इतनी भीड़ क्यों होती है!🏞🏞
वरना गंगा पर इतनी भीड़ क्यों होती है!🏞🏞
इंसान बदलते रहते मौसम की क्या बात करें...🏕
किससे करें अब शिकायत🗽
प्रकृति के भी बदले नजारे हैं!!🎡🎡
मिट्टी का बना हूं,,,,
महक उठूंगा... 💐💐
बस तू एक बार,,,
कुदरत क्या कहती कैसे...
कहती है क्यों कहती है!!💢💢
ये तो ऊपर वाले की आवाज है...
जो हमेशा कायम रहती है!!💬💥💫💫💫💫💫
सुना है समुन्दर को अपने पर गुमान आया है....
कश्ती वहीं ले चल़ जहाँ तूफान आया है!!👌👌👌
सुना है समुन्दर को अपने पर गुमान आया है....
कश्ती वहीं ले चल़ जहाँ तूफान आया है!!👌👌👌
Post a Comment